anjan shaheed
0
Mar 20, 12:13 am
जीयनपुर (आजमगढ़)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देउवापार व सजनी मोड़ के मध्य शुक्रवार को देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक से कार द्वारा घर लौट रहे शाखा प्रबन्धक पर हमला कर दिया। वाहन को क्षतिग्रस्त कर बदमाश प्रबन्धक से 20 हजार नकदी लूट कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बेलकुंडा बाजार स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा प्रबन्धक विक्रम राम शाम करीब साढ़े सात बजे बैंक बंद कर अपनी मारुति कार से पकवाइनार होते हुए शहर स्थित अपने आवास लौट रहे थे। वे जैसे ही देउवापार गांव से आगे बढ़े तभी पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और बाइक में धक्का मारने का आरोप लगाते हुए वाहन से बाहर खींच लिया। बदमाशों ने प्रबन्धक को मारपीट कर उनकी जेब में रखा 20 हजार रुपया छीन लिया। विरोध करने पर उक्त तीनों बदमाशों ने वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। कुछ ही दूरी पर मौजूद युवकों के ललकारने पर बदमाश फरार हो गये।घायल शाखा प्रबन्धक ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।
ye yuvak jinhone prabandhak bhumika nibhai, chakiya aur patar ke nivasi bataye jate hain
जीयनपुर (आजमगढ़)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देउवापार व सजनी मोड़ के मध्य शुक्रवार को देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक से कार द्वारा घर लौट रहे शाखा प्रबन्धक पर हमला कर दिया। वाहन को क्षतिग्रस्त कर बदमाश प्रबन्धक से 20 हजार नकदी लूट कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बेलकुंडा बाजार स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा प्रबन्धक विक्रम राम शाम करीब साढ़े सात बजे बैंक बंद कर अपनी मारुति कार से पकवाइनार होते हुए शहर स्थित अपने आवास लौट रहे थे। वे जैसे ही देउवापार गांव से आगे बढ़े तभी पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और बाइक में धक्का मारने का आरोप लगाते हुए वाहन से बाहर खींच लिया। बदमाशों ने प्रबन्धक को मारपीट कर उनकी जेब में रखा 20 हजार रुपया छीन लिया। विरोध करने पर उक्त तीनों बदमाशों ने वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। कुछ ही दूरी पर मौजूद युवकों के ललकारने पर बदमाश फरार हो गये।घायल शाखा प्रबन्धक ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।
ye yuvak jinhone prabandhak bhumika nibhai, chakiya aur patar ke nivasi bataye jate hain