firing in anjan shaheed


१५ अप्रैल, २०१०
जीयनपुर/अन्जान शहीद
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्जान शहीद गाँव में शाम को तीन लोगों को गोली मारकर ghayal कर दिया गया जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली मारने की वजह तीन दिन पहले हुई ठेले की माँग बताई जा रही है. बताया जाता है की अन्जान शहीद गाँव के निवासी इरशाद अहमद पुत्र गफ्फार अहमद के घर गाँव का  ही एक व्यक्ति  ठेला मागने आया था. ठेला देने से  मना करने के बाद थोड़ी कहा-सुनी हो गई. बात बढ़ने  पर इरशाद के पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. वह व्यक्ति अपने घर चला गया. तीन दिन बाद इरशाद के परिवार के लोग जब गाँव के बाहर एक ट्यूबेल  पर गेहूं की मड़ाई  कर रहे थे, तभी तीन लोग बाईक पर सावर होकर वहां आये और इरशाद से उस व्यक्ति को मारने का   कारण पूछा. बात बड़ी  तो  बदमाशों ने असलहे  से फायरिंग कर दी  जिसमे   इरशाद अहमद(60), उसका  नाती  तौकीर (20) पुत्र बरकतुल्ला   और  जमशेद (22) पुत्र मकबूल   अहमद घायल हो गए . फायरिंग  की आवाज़  सुनकर  जब गाँव के लोगों ने उन  बदमाशों  को ललकारा  तो  वें  बाईक छोड़  कर भाग  गए. पुलिस  ने बाईक  को अपने कब्जे   में कर लिया  है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमे इरशाद की हालत काफी नाजुक है. जीयनपुर कोतवाल कमल कुमार के अनुसार बदमासों की तलाश की जा रही है.